स्कूल की यादें – वह दिन कितने अच्छे थे। (School Ki Yaadein)
स्कूल के वो सुनहरे दिन जब भी याद आते हैं तो बहुत सारी यादें ताज़ा हो जाती हैं। अधूरे होमवर्क, टीचर की डांट, दोस्तों का साथ, कैसे बेफिक्र चलती थी जिंदगी।
देखें ऐसी ही स्कूल की यादें जिसे देख अपका दिल और दिमाग इस बात की गवाही देगा कि वह दिन कितने अच्छे थे।

Read also – भगवान शिव को क्यों चढ़ाया जाता है दूध, शिवपुराण में लिखी है ये कहानी
1. यूनिफॉर्म
2. होमवर्क
3. ये “इंक रबर”
इस दुनिया का सबसे बड़ा धोखा ये रबर था। शब्द को मिटाते मिटाते रबर तो घिस ही जाती थी। साथ ही कॉपी का पन्ना भी फट जाता था।
4. खौफ़ का दिन
5. कॉपी पर कवर चढ़ाना
6. दोस्तों का साथ
7. छुट्टियां
8. बचपन के खेल
8. चुस्की
9. क्या तकनीक थी
पीटी टीचर की डांट से बचने के लिए चॉक से जूते चमकाए जाते थे।
10 सज़ा-ए-मज़ा
Read also – भगवान शिव को क्यों चढ़ाया जाता है दूध, शिवपुराण में लिखी है ये कहानी
Read Also –
Add a Comment
You must be logged in to post a comment.
One Comment