पोर्न देखते-देखते कहीं आप भी तो ऐसा नहीं करते हैं…

गूगल क्रोम पर इनकॉगनिटो मोड का इस्तेमाल कर लोग पोर्न सर्च करते हैं, क्योंकि इनकॉगनिटो मोड पर आपकी सर्च बेहद निजी है। इनकॉगनिटो टैब ब्रीउजिंग हिस्ट्री को स्टोर होने की चिंता को दूर करता है।

इस मोड में आप सर्च करने के बाद कोई निशान नहीं छोड़ते। लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि इनकॉगनिटो मोड पर सर्च किया गया पोर्न के बारे में आपके अलावा किसी को नहीं पता और आपकी हरकतों पर गूगल की नजर नहीं है, तो आप गलत है।

अगर इनकॉगनिटो मोड में सर्च करते वक्त 100 से अधिक टैब्स खोलते हैं तो गूगल के सामान्य टैब काउंटर की जगह स्माइली या विंक दिखने लगता है. माना जाता है कि यह गूगल का यह बताने का तरीका है कि वह आपको देख कहा है। स्माइली का इशारा यही होता है कि गूगल को पत है आप पोर्न देख रहे हैं।

हालांकि गूगल पोर्न के लिए ही स्माइली और विंक का इस्तेमाल करता है, ये पक्का नहीं है। स्माइली आने की वजह ये भी हो सकती है कि कि टैब में दो से ज्यादा नंबर ना दिख सकते हों। इसलिए 100 टैब्स खुलते ही टैब काउंटर की जगह स्माइली दिखने लगती है। माना यही जा रहा है कि गूगल स्माइली या विंक के जरिए इशारा कर देता है कि आप पोर्न देख रहे हैं।