संयुक्त राष्ट्र की बिल्डिंग पर जगमगाया योग

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पिछली बार की तरह इस बार भी भारत के हर हिस्से में योग को सेलिब्रेट किया जाएगा और उसके वैश्विक प्रभाव को समझा जाएगा। इंडिया गेट पर इतने लोगों को एक साथ योग करते हुए देखना अपने आप में एक बड़ा अनुभव है।

भारत की तरह संयुक्त राष्ट्र (UN) ने भी योग दिवस को अपनी संस्कृति का हिस्सा बनाने की पहल की। जिसकी सबसे पहली झलक दिखी अमेरिका स्थित UN बिल्डिंग पर।

इस बिल्डिंग पर ये खूबसूरत लाइट से सजी तस्वीर है ‘पर्वतासन’ करती एक युवती की। इस तस्वीर को शेयर किया UN में भारत के एम्बेसडर सईद अकबरुद्दीन ने:

Yoga set to light up @UN.
Sneak peek of Yoga posture projections on iconic UN Hqrs building in New York on #IDY2016 pic.twitter.com/D8orZod54u

— Syed Akbaruddin (@AkbaruddinIndia) 20 June 2016