देखें: जब पहाड़, समंदर, एफिल टॉवर के सामने हुआ योग!

मौजूदा समय में योग की धूम पूरी दुनिया में है। भारत सरकार के प्रयासों के चलते योग को पूरी दुनिया में मान्यता मिल चुकी है। ऐसे में योग का फायदा हर कोई उठा रहा है। इसी कड़ी में योग करते हुए लोगों की तमाम जगहों पर खींची गई तस्वीरें सोशल मीडिया में साझा की जा रही हैं।




कुछ लोगों ने मशहूर जगहों पर योग करते हुए तस्वीरे अपने इंस्टाग्राम एप पर पोस्ट की है, तो कुछ ने समंदर के किनारे। पिछले 12 माह में पूरी दुनिया के अलग अलग हिस्सों से योग करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया में आ रही हैं।

योग करते हुए कुछ लोग खुद ही तस्वीरें भी खींच रहे हैं, तो कपल योग करते हुए काफी जोड़े तस्वीरें खिंचवा रहे हैं। कहीं वॉटरफॉल के नीचे योग कर रहा है, तो कहीं स्विमिंग पूल में।

कोई ट्रेन के ट्रैक पर योग कर रहा है, तो कोई क्रिसमस की ड्रेस में। कुछ लोगों ने खतरनाक लोकेशंस पर योग करते हुए तस्वीरें साझा कर रखी हैं।

इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित मार्ले बीच से भी योग करने के दौरान खींची गई तस्वीरें धमाल मचा रही हैं।

ताज महल के सामने विदेशी युवती की योगा करते हुए तस्वीर

एफिल टॉवर के सामने युवती की योगा करते हुए तस्वीर

योगा को लेकर जुनून बढ़ा है।

इस खतरनाक जगह योग कर रहे हैं लोग

स्विमिंग पूल के बाहर योग

प्रकृति की गोद में योग