पुरानी चीज़ की भी एक निश्चित अवधि होती है लेकिन इन पुरानी चीज़ों के बारे में जानने के बाद आपको पता चलेगा कि पुराने से पुराना भी कुछ हो सकता है.
1. सबसे पुराना ग्लोब
ये ग्लोब लगभग 510 साल पुराना है. इस कलाकारी को अंजाम शुतुरमुर्ग के अंडे पर दिया गया है.
2. सबसे पुराना कंडोम
3. सबसे पुरानी ब्रा
ये ब्रा 1390 से 1485 के बीच आस्ट्रिया में पहनी जाती थी. ये 500 साल पुरानी है.
Source: theatlantic
4. च्विंग-गम
शायद आपको यकीन न हो कि ये च्विंग-गम 5000 साल पुराना है. ये उस समय माउथ इंफेक्शन के लिए उपयोग होने वाला एक गोंद था.
Source: metro
5. सबसे पुराना सिक्का
2700 साल पुराना ये सिक्का आज से कुछ साल पूर्व तुर्की से मिला था. इसमें शेर के सिर का एक चित्र बना हुआ है.
Source: fleur
6. 4500 साल पुराना पर्स
इसके बाहर कुत्तों के दांत लगाये जाते थे, न जाने ये सजावट के लिए था या फ़िर इसका कोई और कारण था. ये जर्मनी से मिला था.
Source: nationalgeographic
ये एक लिखित धुन की प्रतिलिपि दक्षिण सीरिया में मिली थी. ये धुन वीणा के लिए लिखी गई थी.
Source: ancientlyre
9. 40,000 साल पुरानी बांसुरी
ये गिद्ध की हड्डी से बनी है, जो दक्षिण जर्मनी से मिली थी.
Source: nytimes
10. सबसे पुराने जूते
दिखने में पता चल ही रहा है कि ये जूते काफ़ी पुराने हैं, लेकिन क्या ये पता चल रहा है कि इनकी उम्र 5500 साल की हो चुकी है?
Source: nationalgeographic
11. मानव की पुरानी मूर्ति
मानव सदियों से मूर्तियां बना कर अपनी कला को एक विशेष आयाम देता आया है. तस्वीर में दिख रही ये मानव आकृति की मूर्ति 35 से 40 हजार साल पुरानी है.
Source: wikipedia
12. पुराना धूप का चश्मा
ये चश्मा 800 साल पुराना है. ये कनाडा से मिला था, उस समय ये बर्फ़ के तूफ़ान से बचने के लिए उपयोग में लाया जाता था.
Source: canadacool
13. सबसे पुरानी रेसिपी
ये तस्वीर एक लिखित रेसिपी की है. 3000 साल पहले सुमेरियन बीयर कैसे बनाई जाती थी, उसके लिए पर्याप्त जानकारी इस पर लिखित है.
Source: imgur