अमरनाथ गुफा की तरह ही एक और गुफा है जहां बन जाता है विशाल कुदरती शिवलिंग.. जानिए इसके बारे में
अमरनाथ तीर्थ स्थल के शिवलिंग के बारे में तो हर कोई जानता है, जहां बर्फ से प्राकृतिक शिवलिंग बन जाती है। लेकिन हम आपको आज एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां अमरनाथ गुफा की तरह ही एक और गुफा है जहां शिवलिंग मौजूद है। अमरनाथ के शिवलिंग से कई गुना बड़ी शिवलिंग जैसी आकृति यहां है, जिसे देखने के लिए दूर-दराज से लोग आते हैं। दरअसल, ऑस्ट्रिया के सल्जबर्ग शहर के पास वरफेन में एक 40 किमी लंबी गुफा है, जिसमें यह कुदरती शिवलिंग बन जाता है।
इस गुफा में लगभग एक किलोमीटर तक सीढ़ियां बनाई गईं हैं, ताकि इस शिवलिंग के करीब आसानी से पहुंचा जा सके। इसकी ऊंचाई लगभग 55 से 60 फुट है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये दुनिया की सबसे लंबी हिमगुफा है।
Add a Comment
You must be logged in to post a comment.
One Comment