पानी में चलते हैं ये घर (विला)!
आप किस तरह का घर चाहते हैं? ये आप पर डिपेंड करता है। कोई पहाड़ों पर घर चाहता है, तो कोई खुले मैदानों में। कोई वैली में घर चाहता है, तो कोई शहर की ऊंची रिहाईशी बिल्डिंगों में। पर क्या आपने सोचा है कि एक छोटा सा आईलैंड आपके पास हो। उस आईलैंड पर एक घर हो, जो आपका हो। जिस पर आपका मालिकाना हक हो। जहां कोई आपको डिस्टर्ब न करे। अब ये संभव हो चुका है।
अमिल्लाराह प्राइवेट आईसलैंड्स की दुनिया में आप भी अपने आईलैंड के मालिक बन सकते हैं। हां, ये जरूर है कि इसके लिए आपको मोटी रकम खर्च करनी पड़ेगी। अमिल्लाराह प्राइवेट आईसलैंड्स नाम की कंपनी ने समंदर में प्राइवेट आईलैंड्स बेचने शुरू कर दिए हैं, जो शानदार घरों के रूप में होंगे।
अमिल्लाराह प्राइवेट आईसलैंड्स की दुनिया में आप भी अपने आईलैंड के मालिक बन सकते हैं। हां, ये जरूर है कि इसके लिए आपको मोटी रकम खर्च करनी पड़ेगी। अमिल्लाराह प्राइवेट आईसलैंड्स नाम की कंपनी ने समंदर में प्राइवेट आईलैंड्स बेचने शुरू कर दिए हैं, जो शानदार घरों के रूप में होंगे।
कंपनी ने ऐसे घरों की तस्वीरें जारी की है, जो मियामी, मालदीव और दुबई में होगीं। तस्वीर में दिख रहा ये शानदार आईलैंड अरबपतियों की खास पसंद है।
तस्वीरों में देखें और विला
source : ibn
Add a Comment
You must be logged in to post a comment.
One Comment