अपने बॉडी बिल्डर प्रेमी को हर घंटे अपना दूध पिलाने के लिए इस महिला ने छोड़ी नौकरी
दुनिया की बहुत सी विचित्र बातों के बारे में आपको पता होगा, लेकिन जो वाकया हाल-ही में हमारे सामने आया है, वो कल्पना से परे है। फ्लोरिडा की Jennifer Mulford नामक महिला ने दावा किया है कि उसने अपने बॉयफ्रेंड को ब्रेस्टफीडिंग कराने के लिए जॉब छोड़ दी। हर दो घंटे में वो अपने बॉयफ्रेंड को फीड कराने के लिए समय निकालती है।
उसका कहना है कि इस दौरान कई बार उनके बीच सेक्सुअल रिलेशन भी बन जाते हैं। वो अब बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग नहीं कराती हैं और 20 साल पहले वो बेटी की मां बनी थीं, इसलिए वो अपने पार्टनर Brad Leeson को Dry Feed कराती हैं। ऐसा करके वो अपनी बॉडी को ये फील कराना चाहती हैं कि अब भी उनके पास बच्चा है। Jennifer की अपनी बेटी भी 20 साल की है।
Read More : tadka
Add a Comment
You must be logged in to post a comment.
One Comment