हमारा शरीर कई मायनों में खूबसूरत है। इसकी बनावट हमें भगवान द्वारा बनाए गए हर जीव से अलग करती है। इसकी सूंदरता का सानी कोई और नहीं। इसी खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद किया है,
Dani Olivier ने। पेशे से फ़ोटोग्राफ़र और पेरिस में रहने वाले Dani Olivier ने Projectors के ज़रिए अंधेरे कमरे में ऐसी रोशनी बिखेरी की तस्वीरें देखने वाले दंग रह गए। इन तस्वीरों में मॉडल्स नग्न अवस्था में हैं और लाईट उनके शरीर की खूबसूरती में चार चांद लगा रही हैं।