इंडियानापोलिस की Kaylan Mohomes ने ट्विटर पर ये लिखते हुए एक तस्वीर शेयर की है कि वो अपनी जुड़वा बहन और मां के साथ खड़ी हैं, लेकिन तस्वीर में सभी महिलाएं युवा दिख रही हैं जिससे ये बताने में बेहद कठिनाई हो रही है कि आखिर कौन ‘मां’ है और कौन ‘बेटी’?
उनके ट्वीट को लगभग 30 हज़ार बार रीट्विट किया गया है। इसके बाद Kaylan ने अपने परिवार से जुड़ी और तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें एक वीडियो भी शामिल है। लेकिन इन सभी तस्वीरों और वीडियो को देखने के बाद ये अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा है कि आखिर इन युवा महिलाओं के बीच उनकी मां कौन है!
अब आपके और परेशान नहीं करते है , कौन ‘मां’ है जानने के लिए यंहा पर क्लिक करें.
Source: metro
YOU MAY LIKE