रेलवे में सी/फा (W/L) का अर्थ और मतलब क्या होता है
आपने अक्सर देखा होगा कि रेलवे लाइन पर लगे बोर्ड पर सी/फा या W/L लिखा होता है, सी/फा का अर्थ है – सीटी फाटक और W/L का अर्थ है – सीटी स्तर पार ( whistle level-crossing ).
यह बोर्ड लगाने का अर्थ / मकसद यह है कि रेलवे ड्राइवर मुक्त रूप से सीटी बजायें,क्योकि आगे मानव रहित फाटक है अर्थात आगे आने वाले फाटक पर रेल विभाग द्वारा कोई गेट और गेटमैन नही लगाया गया है, अतः ड्राइवर के लिए यह एक निर्देश बोर्ड है कि गाड़ी कि सिटी लगातार बजाते रहे ताकि कोई दुर्घटना घटित ना हो।
जनहित में विशेष विनती : – आप जब भी किसी मानव रहित फाटक से गुजरे तो आपने वाहन से उतर कर पहले रेलवे लाइन पर दोनों और देख कर सावधानी पूर्वक फाटक पार करे।