वीडियो – ये कंडोम क्या होता है पापा? और बच्चे कैसे होते हैं?
मेरा सवाल सेक्स को लेकर आप कितनी ‘गंदी’ बात कर सकते हैं। उसको लेकर नहीं था। मैं तो यह पूछ रहा हूं कि आज जब ऑफिस से या काम से घर लौटो और आपकी बेटी या बेटा आपके इंतज़ार में बैठा हो। जैसे ही आप पहुंचें एक मासूम-सा सवाल लिए पहुंच जाए। ‘पापा ये बच्चे कैसे होते हैं’?क्या आप जवाब दे पाएंगे? या उसको दो झापड़ लगाकर कहेंगे जा बेटे सो जा रात बहुत हो गई है।

खैर, मुद्दे से बात आगे निकल गई। अब आते हैं मुद्दे पर। Y-Films नाम से एक यू-ट्यूब चैनल है। ऑनलाइन खास कर यू-ट्यूब पर वीडियो सीरीज़ बना के डालती है। एक से एक वीडियो होता है। मैंने इनकी एक भी सीरीज़ इत्मिनान से नहीं देखी है। पर जितना देखा है उसमें, ये खास कर हमारे दिमाग में छिपे कचरे को ही दिखाती रहती है।इस बार एक नए वीडियो सीरीज़ के साथ आ रही है। नाम है, ‘सेक्स चैट विद पप्पू एंड पापा’। क्या होगा इस सीरीज़ में बताने की कोई ज़रूरत नहीं है। ट्रेलर आ गया है। खुद ही देख लो। सब पता चल जाएगा।

खैर, मुद्दे से बात आगे निकल गई। अब आते हैं मुद्दे पर। Y-Films नाम से एक यू-ट्यूब चैनल है। ऑनलाइन खास कर यू-ट्यूब पर वीडियो सीरीज़ बना के डालती है। एक से एक वीडियो होता है। मैंने इनकी एक भी सीरीज़ इत्मिनान से नहीं देखी है। पर जितना देखा है उसमें, ये खास कर हमारे दिमाग में छिपे कचरे को ही दिखाती रहती है।इस बार एक नए वीडियो सीरीज़ के साथ आ रही है। नाम है, ‘सेक्स चैट विद पप्पू एंड पापा’। क्या होगा इस सीरीज़ में बताने की कोई ज़रूरत नहीं है। ट्रेलर आ गया है। खुद ही देख लो। सब पता चल जाएगा।
y films comes up with their new digital video series…
Add a Comment
You must be logged in to post a comment.
One Comment