वायरल वीडियो : ड्रिफ्टिंग देखना चाहते हैं, तो यह वीडियो ज़रूर देखिएगा.
स्टंट हमेशा रोमांचित करते हैं, चाहे वे मोटरसाइकिल पर किए जाएं या कार पर… शायद इसीलिए हॉलीवुड की ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ जैसी फिल्म सीरीज़ भारत सहित दुनियाभर में बेहद लोकप्रिय रही है…
यूट्यूब पर ऐसा ही रोंगटे खड़े कर देने वाला , जो शूट किया गया है अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को शहर में… इस बेहद शानदार वीडियो में केन ब्लॉक (Ken Block) अपनी कार में बैठकर सैन फ्रांसिस्को की सड़कों पर इतनी सधी हुई ड्राइविंग करते नज़र आ रहे हैं कि आपकी सांसें रुक जाएंगी…
————-
यह भी पढ़े: जानिए खुश रहने के लिए कितना सेक्स है जरूरी?
————-
ड्रिफ्टिंग क्या होती है…? लगता है, आपने ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ सीरीज़ की तीसरी फिल्म ‘टोक्यो ड्रिफ्ट’ नहीं देखी है… खैर, कोई बात नहीं, यह वीडियो देखिए, और जब आपको बेहद तेज़ रफ्तार से चलती हुई कार अचानक घिसटती हुई दिखने लगे, तो समझ जाइएगा, वही ड्रिफ्टिंग है…
यूट्यूब पर अब तक आठ करोड़ 15 लाख बार देखे जा चुके लगभग 10 मिनट के इस वीडियो को बेन कॉनरैड (Ben Conrad) के निर्देशन में कुल चार दिनों में शूट किया गया था, और इसे नाम दिया गया ‘जिमखाना 5’… DC Shoes द्वारा यूट्यूब पर लगभग साढ़े तीन साल पहले अपलोड किए गए इस वीडियो में केन ब्लॉक पूरे सैन फ्रांसिस्को शहर में अपने करतब दिखाते नज़र आ रहे हैं.
अब आप यह वीडियो देखना शुरू करें, और सब कुछ भूल जाएं…
Add a Comment
You must be logged in to post a comment.
One Comment