इन 5 तरह के नमूनों को देख कर फेसबुक वाले भी सोचते होंगे कीआख़िर फेसबुक बनाया हि क्यों ?

आज कल सब तरह फेसबुक के चर्चे ही सुनने को मिलते है, आज की तारीख में फेसबुक पर 10 साल के बच्चे से लेकर 60-70 साल के वृद्ध तक मिल जायेंगे जो अपने बचपन के फोटो अपलोड करते हुए आप को दिख जायेंगे . फेसबुक पर सभी तरह के लोग मिल जायेंगे जेसे गली के फेरी वाले से लेकर मंदिर के पुजारी तक और चाट वाले से लेकर टाटा बिरला तक . फेसबुक अब टाइम पास के साथ साथ कमाई करने का भी एक अच्छा जरिया बन गया है, लेकिन कभी आप ने ध्यान दिया की आप को फेसबुक पर हर रोज कितने नमूने देखने को मिल जाते है. आइये आज हम आप के लिए कुछ ऐसे ही अजिबो गरीब लोगो से मिलवाते है… फेसबुक पर हर दस में से आठ लोग ऐसे होते हैं, जो खुद का लिखा कोई Status या अपनी कोई फ़ोटो लाइक करते हैं. इसमें कोई बुराई नहीं है, पर जो आप किसी और को दिखाने के लिए या पढ़ाने के लिए लिख रहे हैं या अपलोड कर रहे हैं, उसे ख़ुद ही लाइक करने का क्या फ़ायदा.

1. अजीबोगरीब नाम वाले लोगइन लोगों को पहचानना ज़्यादा कठिन नहीं होता, क्योंकि इनके नाम के आगे आपको Risky, Attitude Killer, Heart Breaker और Angel Princess जैसे प्रभावशाली Prefixs देखने को मिल जाते हैं. इनके नाम के साथ ही साथ इनकी DP और Status भी बड़े कातिलाना होते हैं. हां, कुछ इनमें भी अलग प्रवृति के होते हैं, जिनका नाम हम और आप तो क्या Zuckerberg नही नहीं पढ़ सकता.

2. लड़कियों की फ़ोटो पर Add Me लिखने वाले लोग

ये वो लोग होते हैं, जो आजीवन Single ही रहते आये हैं. इन्हें अगर कोई लड़की दिख गई, तो तुरंत शादी और बच्चों का सपना सजा लेते हैं. इस काम की शुरुआत होती है, लड़कियों की Wall पर Add Me लिखने से. अगर ये आपके फ्रेंड्सलिस्ट में हैं, तो सबसे पहले आप अपने फ्रेंड्सलिस्ट को हाईड कीजिये, क्योंकि ऐसे लोग आपकी फ्रेंड्सलिस्ट में मौजूद हर महिला को ये शुभ सन्देश भेज चुके होंगे.

3. एक तरफ़ा आशिक़

ये बेचारा फेसबुक पर पूरी दुनिया को अपना दर्द दिखाने के लिए ही आता है. हर फ़ोटो अपलोड करने के बाद जब तक एक ख़तरनाक दर्दभरी शायरी न पेल दें, तब तक इनकी रूह को आराम नहीं आता. इनकी हर पोस्ट में इनकी अधूरी मोहब्बत का नाम Code Word में देखने को मिल जाता है, जैसे इनकी महबूबा का नाम रानी हो, तो इनके पोस्ट के अंत में लिखा होगा #R, या फिर दिल बनाकर रानी का अधूरा नाम लिखा होगा.

4. भर-भर के ज्ञान देने वाले ज्ञानी लोग

ये लोग फेसबुक के अल्बर्ट आइन्स्टीन होते हैं. इनके पास हर मुद्दे की बाल्टी-भर के जानकारी होती है. आपको बस करना क्या है कि इनसे पोस्ट पर कुछ तार्किक बातें कर दीजिये, फिर देखिये कैसे ये एक आदमी आपको दुनिया भर का ज्ञान देने चला आता है. सरकार क्या सही कर रही है और क्या गलत, दुनिया में क्या हो रहा है, जो नहीं होना चाहिए था, सबकी जानकारी ये फेसबुक पर बैठे-बैठे ही दे देता है.

5. कमेंट में बतियाने वाले लोगये लोग बड़े Irritating होते हैं. इनको दरअसल पता ही नहीं होता कि फेसबुक ने Personal बातें बतियाने के लिए Inbox की सुविधा दी है. पहले ये आपकी किसी पोस्ट पर कमेंट करेंगे और फिर जब इनका कोई दोस्त भी वहां कमेंट करता है, तो दोनों अपना सुख-दुःख वहां बतियाने लगेंगे. यहां तक कि ये लोग अपनी निजी बातें भी यहीं करनी शुरू कर देते हैं.