ट्रेन में सीट खाली देख कपल अपने को संभाल नहीं पाया और शुरू हो गया , गेट के पास खड़े शख्स ने बना लिया विडियो

न्यूयोर्क में ट्रेन के भीतर से ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जो लोगों को चौंका रही हैं। ट्रेन में सफर कर रहे कपल ने जब देखा कि आसपास ज्यादा भीड़ नहीं है तो उसने इसका कुछ गलत ही फायदा उठा लिया। दोनों ट्रेन की सीट पर ही अंतरंग हो गए।

सामने की ही सीट पर सो रहा था एक शख्स ट्रेन में कपल के अंतरंग होने की जो तस्वीरें आई हैं। उसमें ऐसा नहीं कि कोई और नहीं था। ट्रेन में भले ही भीड़ नहीं थी लेकिन ट्रेन बिल्कुल खाली भी नहीं थी। सामने की सीट पर ही एक शख्स लेटा हुआ दिख रहा है तो एक अन्य शख्स बैठा भी है।

बेसबॉल के फैन थे दोनों जो कपल ट्रेन में अतंरंग हुआ वो दोनों ही रेप्लिका की जर्सी पहने हुए थे। दोनों की जर्सी के आधार पर उनको बेसबॉल का खिलाड़ी माना जा रहा है। दोनों पहले देर तक किस करते रहे और फिर उससे भी आगे बढ़ गए।

हाल ही में प्लेन में सेक्स का मामला आया था सामने पब्लिक पैलेस में सेक्स करने या किस करने का ये कोई पहला मामला नहीं है। कुछ दिनों पहले प्लेन की सीट पर ही सेक्स करने का मामला सामने आया था। इसकी वीडियो कुछ दूसरे पैसेंजर ने बना ली थी जो काफी वायरल हुई थी।