आप सैलरी को लेकर बहुत परेशान हैं। आपकी सैलरी महीने के आखिरी तक खत्म हो जाती है। तो परेशान मत हों। इसके कई उपाय बताए जा रहे हैं जो आपके काम आएंगे। शास्त्रों में रविवार को सूर्य का दिन माना जाता है। सूर्य देव यश और वैभव के देवता हैं। इनकी पूजा कर धन-धान्य, सुख-समृद्धि हासिल की जा सकती है।
रविवार को करें सूर्य के उपाय
अगर आप अपनी आर्थिक परेशानियों से तंग आ गए हैं। लाख कोशिशों के बावजूद हाथ पैसा रुक नहीं रहा है और समाज में लोग आपको सम्मान की दृष्टि से नहीं देखते तो रविवार को किया गया ये उपाय आपको धन और सम्मान दोनों दिला सकता है.
जानिये क्या है वो उपाय.

दूध का करें यह उपाय रविवार की रात सोते समय एक गिलास दूध भरकर अपने सिरहाने रखें और सो जाएं।
गिलास रखते हुए इस बात का ख्याल रखें कि नींद में आपके हाथ से दूध गिरे नहीं। सुबह उठकर नहाने के बाद इस दूध को ले जाकर किसी बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें। हर रविवार को यह उपाय करने से आपकी आर्थिक परेशानी दूर हो जाएगी और आपको सुख-समृद्धि हासिल होगी।