हम जहां रहते हैं वहां से हमारी पहचान जुड़ी होती है. हर किसी के अंदर होम टाऊन की यादें होती हैं, और वो बड़े गर्व से अपने होम टाऊन के किस्से अपने दोस्तों को बताता है. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे शहरों के नाम बताने वाले हैं जिनका नाम वहां के रहने वाले भी लेने से बचते हैं.
1. Condom City
फ्रांस का ये शहर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है. यहां दो किले हैं जिसके नाम Château De Pouypardin और The Château De Mothes हैं. इन दोनों किलों के बीच बसे इस शहर का नाम दोनों को जोड़ कर रखना था, और इस वजह से इस शहर का नाम Condom पड़ गया.
2. Pussy, France
ये एक और फ्रांस का शहर है जिसका नाम इतना अजीब है. रोम के वक़्त के इस शहर का नाम दरअसल Pussius से आया है जो की रोमन काल में एक नाम था. लेकिन इसका मतलब तो इंग्लिश में क्या होता है ये बताने कि हमें ज़रूरत नहीं.
3. Hell, Norway
Norway के पास बसे इस गांव को दुनिया की कुछ सबसे ठण्डी जगहों में से एक होने का दर्जा हासिल है. यहां का तापमान -25 डिग्री तक रहता है. यहां रहने वालों ने इस गांव का नाम इसलिए ही Hell रखा है.
4. Dildo, Canada
1711 में कनाडा के एक शहर को इस शहर के नाम से नवाज़ा गया था. आज ये शहर अपने नाम से पूरे देश के साथ-साथ दुनिया भर में फ़ेमस हो गया है.
5. Llanfairpwllgwyngyllgogerychwyrndrobwllllantysiliogogogoch, United Kingdom
इंग्लैंड का ये शहर, दुनिया का दूसरा सबसे लम्बे नाम वाला शहर है. इस शहर का नाम नहीं पूरा एक वाक्य है.
6. Pee Pee Township, United States
अमेरिका भी अजीब नामों की इस लिस्ट में आने से नहीं बच पाया. 7,776 लोगों वाली इस जगह का नाम Pee Pee है. पता नहीं क्या सोच कर इस जगह का नाम Pee Pee रखा गया है.
7. Intercourse, United States
Intercourse का मतलब बताने की ज़रूरत नहीं है. सोचिए अगर आपको कोई कहे कि इस नाम के शहर में आपको रहना पड़ेगा, तब आप क्या करेंगे! हम मज़ाक नहीं कर रहे, अमेरिका के एक शहर का नाम Intercourse है.
8. Truth or Consequences, United States
New Mexico के इस शहर का नाम यहां के लोगों ने 1950 में बदल दिया था. इसका कारण था एक अमेरिकी रेडियो शो ‘Truth or Consequences’ इसी शहर में होना.
9. Kilmore, Ireland
Ireland के County Wexford का ये शहर किसी को मारने के लिए फ़ेमस नहीं. ये एक आईरिश नाम है जिसका मतलब होता है एक बड़ा चर्च.
10. Fucking, Austria
आस्ट्रीया के इस शहर में रहने वालों का सोचिए क्या होता होगा, जब लोग उनसे पूछते होगें कि आप कहां रहते हैं. इस आम सवाल का जवाब तो ऐतिहासिक होता होगा.
Source: topteny
Title : Top 10 Weirdest City Names in the World