भारत के Top 10 हिल स्टेशन – जो लबालब है नेचुरल खूबसूरती से
हम सब इस भागदोड़ भरी जिन्दगी से कुछ समय के लिए दूर जाना चाहते है जहा हमे शांति और आनन्द का एक खुबसूरत एहसास हो जहा पर स्वर्ग की अनुभूति हो । ऐसे में हमारी पहली पसंद नेचुरल खूबसूरती से लबालब हिल स्टेशन होते है । आज हम आप को भारत के खुबसूरत हिल स्टेशनो के बारे में बतायेंगे जो बसे है प्रकृति की गोद में अपनी खूबसूरती लिए हुए । ……तो आइये जानते है भारत के टॉप 10 हिल स्टेशनो के बारे में
1-शिलॉन्ग, मेघालय (Shillong Meghalaya) :
भारत के सबसे टॉप के हिल स्टेशनों में से एक है शिलॉन्ग जिसे पूर्व का स्कॉटलैंड भी कहते है ।पहाड़ियों में बसा मेघायल की राजधानी शिलॉन्ग जो अपनी नेचुरल खूबसूरती के लिए जाना जाता है। दुनिया का सबसे ऊंचा वॉटरफॉल भी यही पर है जहाँ पर दुनियाभर से लोग घुमने आते है ।
यहा के टॉप के टूरिस्ट प्लेस-
मॉव्फलांग सैकरेड फॉरेस्ट, कैथेरल कैथोलिक चर्च, ऑल सैंट चर्च, डॉन बॉस्को सेंटर, मॉवलिननॉन्ग वॉटरफॉल, एलीफेंट फॉल, शिलॉन्ग व्यू पॉइंट, पुलिस बाजार और बटरफ्लाई म्यूज़ियम है जहा पर आप घुमने जा सकते है ।
2- नैनीताल, उत्तराखंड (Nainital, Uttarakhand) :
देवभूमि उत्तराखंड की पहाडियों की खुबसूरत वादियों में और प्रकृति की गोद में बसा हिल स्टेशन “नैनीताल” जो अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है । ये सबसे फेमस हनीमून स्पॉट है। यहाँ पर एक फेमस मार्केट मॉलरोड है जो आप की शौपिंग के लिए सही जगह है ।यहा के टॉप के टूरिस्ट प्लेस-
नैनादेवी मंदिर, नैनीताल झील, नैना चोटी, गर्वनर हाउस, टिफिन टॉप और पंडित जी.बी. पंत प्राणी उद्यान नैनीताल के टॉप के टूरिस्ट स्पॉट हैं।
3- शिमला, हिमांचल प्रदेश (Shimla, Himachal Pradesh) :
भारत के टॉप 10 हिल स्टेशन में अगला नाम शिमला का है । शिमला इतना खुबसूरत है की ये लोगो
के हनीमून की बेस्ट जगहों में से एक है । यहाँ से आप को हिमालय पर्वत की खूबसूरती की झलक दिखाई देती है ।यहा के टॉप के टूरिस्ट प्लेस-
दि मॉल, क्राइस्ट चर्च, तारादेवी मंदिर, समर हिल और शिमला स्टेट म्यूज़ियम शिमला के बेस्ट टूरिस्ट प्लेस है जहा पर आप घुमने का आनन्द ले सकते हो और खरीदारी और खाने पीने के लिए “दि मॉल” शिमला की शॉपिंग गली है जहां पर कई रेस्टोरेंट है वहा आप खाने का आनन्द ले सकते है इसके साथ यहाँ पर, क्लब, बैंक, बार, पोस्ट ऑफिस और टूरिस्ट ऑफिस हैं।
4- दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल (Darjeeling, West Bengal) :
दार्जिलिंग खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है जिसके चारों और बेहद सुंदर चाय के बागान है । यहाँ से आप हिमालयन रेलवे की यात्रा करके आप पूरे दार्जिलिंग की खूबसूरती को देख सकते हो जो आप को दीवाना बना देगी ।
5- श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर (Srinagar, Jammu and Kashmir)
हिन्दुस्तान का ताज ‘जम्मू-कश्मीर’ की राजधानी श्रीनगर की खूबसूरती के चर्चे तो पुरे भारत में है । प्रकृति की गोद में बसा श्री नगर बेहद ही सुंदर है और यहाँ के हिस्टॉरिक गार्डेन और घाटिया तो लोगो को अपनी और आकर्षित करती रही है । यहाँ की डल और झेलम झील जो बेहद खुबसुरत है ।
यहा के टॉप के टूरिस्ट प्लेस-
श्री नगर के टॉप के टूरिस्ट प्लेस में यहाँ का इंदिरा गांधी ट्यूलिप गार्डेन, शंकराचार्य पहाड़ी, सिंथन चोटी, नागिन झील, बेताब घाटी और सोनामार्ग है।
6- मुन्नार, केरल (Munnar Kerala) :
मुन्नार हिल स्टेशन की घुमावदार गलिया और इसके आस पास चाय के बागन इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देते है । मुन्नार हिल स्टेशन हाउसबोटिंग के लिए जाना है और यहाँ अपर मसालों की खेती सबसे ज्यादा होती है।
यहा के टॉप के टूरिस्ट प्लेस-
मुन्नार हिल स्टेशन के सबसे टॉप के टूरिस्ट प्लेस में से यहाँ के बगीचे, वॉंन्डरला अम्यूसमेंट पार्क, कोची फोर्ट, गणपति मंदिर और हाउस बोट है ।
7. मनाली, हिमाचल प्रदेश (Manali, Himachal Pradesh) :
मनाली हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों में बसा हुआ बेहद ही खबसूरत हिल स्टेशन है जो ट्रैकिंग, स्कीइंग और राफ्टिंग के लिए काफी पोपुलर है । यहाँ से आपको एडवेंचरस और रोमांचक दृश्य दिखाई देते है।
यहा के टॉप के टूरिस्ट प्लेस-
मनाली में पॉपुलर टूरिस्ट प्लेस में से व्यास नदी, जोगिनी झरना, हडिंबा देवी मंदिर, मनीकरण गुरुद्वारा, सोलांग घाटी, व्यास कुंड, रोहतांग पास और हिमवैली मनाली ।
8- ऊटी, तमिलनाडु (Ooty, Tamil Nadu) :
तमिलनाडु का ऊटी हरी-भरी प्रकृति की खूबसूरती से घिरा हुआ बहुत हि आकर्षक हिल स्टेशन है, बर्फबारी होने के कारण इसके ऊटी उपनाम दिया गया था । यहाँ पर आप को चीड़ के पेड़ देखने में बहुत मिल जायेंगे ।
यहा के टॉप के टूरिस्ट प्लेस-
ऊटी में टॉप टूरिस्ट प्लेस में से अपर भवानी झील, नीलगिरी माउंटेन रेलवे, सेंचुरी एवेलांचे, एमेराल्ड झील, बोटेनिकल गार्डन, सेंट स्टीफेन चर्च, पिकारा झील और पिकारा झरना और गुलाब के बगीचे है । इन सभी प्लेस को देखना ना भूले
9-कुनूर, तमिलनाडु (Coonoor, Tamil Nadu) :
तमिलनाडु का एक और बेहद ही खुबसूरत हिल स्टेशन कुनूर है जो ऊटी से थोड़ी हि दुरी पर है । यहाँ की घुमावदार पहाड़ियां और चाय – कॉफी के बागान कुनूर को और खुबसूरत बनाता है । दोनों हिल स्टेशनों के बिच एक टॉय ट्रेन चलती है जो पर्यटकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है ।
यहा के टॉप के टूरिस्ट प्लेस-
कुनूर के टॉप टूरिस्ट प्लेस में से हेरिटेज ट्रेन, सिम पार्क, वेलिंग्टन गोल्फ कोर्स, डॉल्फिन नोस, हाईफील्ड टी फैक्ट्री, लैंब रॉक और ड्रूग किला है ।
10-कुर्ग, कर्नाटक ( Coorg, Karnataka) :
कर्नाटक के कुर्ग हिल स्टेशन का मोसम बेहद ही खुशनुमा रहता है और इस कारण से इसे भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है । यहाँ पर चाय कॉपी और मसालों की खेती होती है । इसकी खूबसूरती पर्यटकों को अपनी और खीच लाती है ।
यहा के टॉप के टूरिस्ट प्लेस-
कु्र्ग के खुबसूरत टूरिस्ट प्लेस में से डालपत्ती, तिब्बती मठ, कावेरी नदी, इरूपू फॉल, इगुथापा मंदिर, ओमकारेश्वर मंदिर, मरकारा डाउन गोल्फ क्लब, ब्रह्मागिरी पहाड़ी और नाल्कनद महल है
पालनखेत हिल स्टेशन
पालनखेत कहा है
पालनखेत हिल स्टेशन लोकेशन
पालनखेत हिमाचल प्रदेश
पालनखेत किस राज्य में है
palankhet in which state
palankhet hill station location
पालन खेत कहां पर है
palankhet kanha hai
15 Comments
Add a Comment
You must be logged in to post a comment.
Lovely