ज्योतिष सेक्शन में जानिए आज आपके सितारे क्या कह रहे हैं। दैनिक राशिफल में आप सभी 12 राशियों का भविष्यफल पढ़ सकते हैं।
मेष- सामाजिक कार्यो के प्रति मन उत्साहित होगा
वृष- योजनाओं की लोग सराहना भी करेंगे
मिथुन- आशा के अनुरूप सफलता प्राप्त होगी
कर्क- अनचाही यात्रा न ही करें तो बेहतर रहेगा
सिंह-रोजी व रोजगार के नयें अवसर प्रदान होंगे
कन्या-रोजगार व कैरियर के मामलें में शुभ संकेत
तुला- अनावश्यक खर्चो पर नियन्त्रण रखने की आवश्यकता
वृश्चिक- सोची-समझी रणनीतियां कारगर सिद्ध होगी
धनु- किसी धार्मिक व्यक्ति का साथ व सहयोग मिलेगा
मकर- अनचाहे सम्बन्धों को ढोना पड़ सकता है
कुम्भ-किसी चिन्ता के कारण मन व्यथित हो सकता है मीन- विवाह योग्य व्यक्तियों के रिश्ते पक्के हो सकते है