मैडम ने, Facebook पर गलती से अपने सोफे की जगह डाल दी अपनी नंगी फोटो

आज के समय में कुछ खरीदना और बेचना हमारे बाएं हाथ का खेल है और खेल में चूक तो हो ही जाती है. ऐसे ही सोफा बेचने के चक्कर में 25 साल की Jessica O’Brien ने अपने ब्रेस्ट की फोटो अपलोड कर दी. Manchester की Jessica ने फेसबुक के एक लोकल Buying and Selling ग्रुप में सोफे की तस्वीरों के साथ अपने ब्रेस्ट की फोटो भी शेयर कर दी.

Jessica का कहना है कि उसने मोबाइल से फोटो अपलोड की थी और टिक करने के चक्कर में गलती से वो फोटो भी अपलोड हो गई. इस फोटो को देखने के बाद कई लोगों ने इस पोस्ट में दिलचस्पी ली. लोगों का मानना है कि ये महज़ पब्लिक का ध्यान आकर्षित करने का तरीका था. लेकिन Jessica का कहना है कि वो गलती थी और उसके लिए वो शर्मिंदा है.

बहरहाल, आप ये तस्वीर खोजने की कोशिश न कीजिएगा, फेसबुक ने ये फोटो हटा दी है!
Article Source- Metro