सारा मैकडैनियल, यह वो लड़की है जिसकी आंखें इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। अमेरिका की रहने वाली इस लड़की की एक आंख का रंग पीला तो दूसरी आंख हल्के नीले रंग की है।
देखे खूबसूरत तस्वीरें :
पेशे से मॉडल सारा इस खूबी के कारण इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हो रही है। लोग सारा की खूबसूरती से अधिक उसकी अांखों के रंगों को देखने के लिए उत्सुक हैं। सारा मैकडैनियल की दो रंगों वाली आंखों की तस्वीर तमाम सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर खूब वायरल हो रही हैं। इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसी सोशल साइट्स पर सारा की दो रंगों वाली आंखें खूब पसंद भी की जा रही हैं।
source : catchnews