भले ही आज जून का महीना पूरी दुनिया में LGBT प्राइड महीने के रूप में मनाया जा रहा हो पर इस समुदाय के लोगों के लिए यह सब इतना आसान नहीं था. यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें एक लम्बे संघर्ष और चुनौतियों भरे दौर से गुजरना पड़ा है. भारत में भले ही कानून सेम सेक्स मैरिज को वैध नहीं करार देता हो पर बहुत से देशों में यह वैध है.
आज हम आपको कुछ ऐसे ही कपल्स के फ़ोटोज़ दिखा रहे है, जिनके प्यार के आगे सेक्स कोई बाधा नहीं बना और उन्होंने प्यार को शादी के मुकाम तक पहुंचाया.
1.दिल ने ये कहा है दिल से, लीना और मोए
2.है अपना दिल तो आवारा,जॉन और क्रिस
3.कदम से कदम मिलाये जा, टिफेनी और बेकाह
4.मां दा लाडला बिगड़ गया, Mr. और Mr.
5.इस कपल ने तो बकायदा अपनी शादी की ग्रांड सरमनी रखी थी.
6.गोरा हो चाहे काला हो, बस सिने से लगाने वाला हो.
7.हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते, तेरे बिना क्या वजूद मेरा.
8.ख़ुशी है कि संभाले नहीं संभल रही.
9.याहू चाहे हमें कोई जंगली कहे, रंडल और डेविड
10.किस्सा तो किस का है, लमेइशा और रोंडा
11.बड़ा याराना लगता है, कार्लोस और डेनी
12.थोड़ा सा प्यार हुआ है थोड़ा है बाकी, थॉमस और ग्रेग
13.आज मौसम बड़ा बेईमान है.
14.बने चाहे दुश्मन जमाना हमारा सदा सलामत रहे दोस्ताना हमारा, कोलिन और कार्तिक
15.दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा, मरिओस और स्टीव
Article curated from boredpanda