इस झरने में नहाने से दूर होती है कपल्स के बीच की दूरियां
अक्सर कपल्स के बीच किसी बात को लेकर मन-मुटाव हो जाता है। जिसे समय रहते ठीक करना ज़रूरी हो जाता है। अगर ऐसा नहीं किया जाता, तो कपल्स के लिए हमेशा के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है। लेकिन इस बात से निपटने केलिए आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहाँ जाने के बाद आपके बीच कैसा भी झगड़ा क्यों न हो, वह एक पल में सुलझ जाएगा। और उनके बीच हमेशा प्यार बना रहता है।
यह भी पढ़े : एक दिन में 50 बार उत्तेजित होती है यह लड़की!
हम जिस झरने की बात कर रहे है वो ग्वालियर के शिवपुरी नाम की जगह पर है। इस झरने के बारे में कहा जाता है कि इसमें नहाने से कपल्स के बीच की सारी दूरियां खत्म हो जाती है। इस झरने में भी सालों-साल पानी नहीं रहता लेकिन इस झरने में पानी बरसात के मौसम में ही रहता है। झरने का पानी एक कुंड में इकट्ठा होता है जिसका नाम ‘भदैया कुंड’ है।
अगर किसी किसी पति-पत्नी में कोई विवाद हो जाए तो यहां के बड़े-बुजुर्ग उनको इस कुंड में नहा के आने की सलाह देते हैं और तो और अपने मतभेद खत्म करने के लिए इस कुंड में आपको बुजुर्ग युगल भी नहाते दिख जाएंगे।
यह भी पढ़े : यहां 65 गांवों में खुलेआम सजती आ रही है जिस्मफरोशी की मंडी
यहां के लोगों का कहना है कि इस कुंड का पानी अमृत है और इस कुंड में नहाने से त्वचा संबंधी सारी बीमारियां भी दूर होती हैं। अब देर किस बात की अगर आप भी अपनी और अपने साथी के बीच की मतभेद दूर करना चाहते हैं तो इस कुंड में एक बार तो जाकर नहाना बनता है।
Add a Comment
You must be logged in to post a comment.
One Comment