देखे एक आंख वाले बच्चे की तस्वीर – चमत्कार या बीमारी

मिस्र के अल-सेनबेल्लावेन शहर में एक ऐसे बच्चे का जन्म हुआ है, जिसकी सिर्फ़ एक ही आंख है. डॉक्टर्स का कहना है कि बच्चा ‘सिक्लोपिया’ नाम की दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है. यह बीमारी गर्भ में रेडिएशन के कारण होती है.

इस कंडिशन को सिक्लोपिया कहते हैं. यह ग्रीक मिथोलॉजी में एक ऐसे दानव के बारे में काल्पनिक कहानी है, जो इटली के सिसली में रहता था. उसके माथे के बीच एक बड़ी सी आंख थी. आज के समय में यह एक दुर्लभ और गंभीर बीमारी है.

सऊदी अरब की न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, डॉक्टर्स का मानना है कि इस तरह के डिसऑर्डर का कारण अलग-अलग मेडिसिन का एक साथ लेना हो सकता है, जिससे रेडिएशन हो गया. इस मामले को देखने वाले डॉ. अहमद बदरुद्दीन ने बताया कि बच्चे के कुछ दिन तक ही जीने की उम्मीद है. एक हजार बच्चों के बीच सिर्फ़ चार ही ऐसे केस होते हैं. ऐसे में प्रेग्नेंसी पूरी तरह से मेच्योर नहीं होती. ऐसा जानवरों में सबसे ज़्यादा देखा गया है.
Source: dailymail