मिलिए दुनिया की सबसे कम उम्र की अरबपति लड़की से, शौक भी है नवाबी

ये बात तो सच है कि जो लोग अमीर होते हैं उनके शौक भी नवाबी होते हैं। ‘फोर्ब्स’ पत्रिका की ओर जारी की गई दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में एक ऐसी लड़की का नाम भी शामिल है जो कि विश्व की सबसे कम उम्र की अरबपति बन गई है।



खास बात ये है कि इस लड़की के शौक देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। देखें इस लड़की की लाइफ स्टाइल।

फोर्ब्स की सूची के अनुसार एलेक्जेंड्रा एंडरसन दुनिया की सबसे छोटी अरबपति है और एंडरसन अभी 19 साल की हैं।

बताया जा रहा है कि एलेक्जेंड्रा एंडरसन और उनकी बहन कैथरीना (20) को उनके पिता जोहान एंडरसन ने अपनी पारिवारिक कंपनी के 42-42 प्रतिशत निवेश का मालिक बनाया है।

‘फोर्ब्स’ पत्रिका की ओर से जारी अमीर लोगों की सूची में एंडरसन 1476वें स्थान पर है। यह सूची पहली बार बनाई गई है।

निजी तौर पर 1.2 अरब डॉलर की मालिक होने के बाद भी एंडरसन अपने घर में अपने घोड़े के साथ अधिक नजर आती हैं।

एंडरसन को घुडसवारी का शौक है, जो तो आप इन तस्वीरों से ही समझ सकते हैं। एंडरसन लगातार सोशल मीडिया पर अपनी घुडसवारी की तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। साथ ही एंडरसन को बाहर घूमने और मस्ती करने का भी शौक है।

एंडरसन जर्मनी में रहती हैं, जहां वह पेशेवर घुड़सवार हैं। एंडरसन तीन बार जूनियर नार्वे चैम्पियन रह चुकी हैं और उन्होंने यूरोपीय जूनियर राइडर्स चैंपियनशिप में कई पुरस्कार भी जीते हैं।

source: dailymail