साउदी में एक महिला ने अपने पति को सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि उसका कद बहुत छोटा था.
20 वर्षीय इस महिला ने कहा कि वह अब और अधिक इस रिश्ते को नहीं निभा सकती है. एक लीगल नोटिस में इस महिला ने दावा किया है कि 7 महीने चली इस शादी को संभालना उसके लिए बहुत ही कष्टकारी रहा है.
हालांकि बीते इन महीनों में वह लगातार अपने पति से यह बात छिपाती रही और ऐसा करना उसके लिए बहुत दुखभरा था.
सोशल मीडिया पर लोग अपनी अलग-अलग राय दे रहे हैं, कुछ कह रहे हैं कि अगर दिक्कत कद से थी तो पहले ही शादी नहीं करनी चाहिए थी, तो कुछ एक इसे महिला के हक, पसंद एवं नापसंद के मामले से जोड़ कर देख रहे हैं.
Source: aajtak
YOU MAY LIKE