तीन तस्वीरें हैं और 3 सवाल, कितनी तेज है नज़र जांच लो!

याद है वो टाइम जब एकदम शुरू-शुरू में वाट्स एप्प आया था? या फिर जब फेसबुक यूज़ करना शुरू किया था। तभी खूब सारे पज़ल आते थे नेट पर। शुरू में सॉल्व करने में मज़ा भी आता था। लेकिन फिर जब रोज़-रोज़ एक ही टाईप का या ज़बरदस्ती का खूब टफ-सा बना के दे देते तो एकदम दिमाग का दही हो जाता।

आज हम ज्यादा नहीं 3 सवाल लाए हैं। और हां ये कोई पज़ल नहीं है। ये सिर्फ़ आपकी नज़र कितनी तेज है, ये चेक कर लेगा..

1.क्या है वो कुछ अजीब-सा!


ये फोटो बहुत पुरानी है। हम जान बूझ कर उठा लाए हैं। पूछो क्यों? क्योंकि जब इस खूबसूरत लड़की की तस्वीर ध्यान से देखी तो समझ आया। कुछ न कुछ गड़बड़ है। मुझे तो दिख गया। अब अपनी देख लो। ध्यान से देखोगे तो ज़रूर-ज़रूर दिखेगा।

2.इस स्क्रीन में 3 कितनी बार दिख रहा है?


ये एक आई फोन का स्क्रीन शॉट है। फिर किसी ने मुझे दिखाया कि कुछ खास है इस स्क्रीन में। हमने पूछा बताओ भाई क्या खास है? तो इसके जवाब में उसने मुझसे एक सवाल पूछ लिया, सवाल था..


3.ये जो नीचे तस्वीर दिख रही है, इसमें ‘T’ कहां है?

तीनों सवालों के जवाब मिल गए तो समझ लो तुम्हारी आंखें और दिमाग दोनों ही सही चल रहे हैं। और तीनों का जवाब नहीं भी मिला तो कोई बात नहीं, जवाब मिल जाएगा कमेंट बॉक्स में। पहले आपका तो जांच लें!