बॉलीवुड की बेबी डॉल के निजी जीवन की ये 10 तस्वीरें आपने भी नहीं देखी होंगी

बेबी डॉल की अदाओं और खूबसूरती के लाखों दीवाने भारत से लेकर दुनियाभर में मौजूद हैं. हर रोज़ इनके चाहने वालों की संख्या में इज़ाफ़ा होता है.

अपने बोल्ड अवतार से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सनी लियोन ने बेहद कम समय में ही ख्याति पाई है. आपने बॉलीवुड की इस हसीना की कई तस्वीरें देखी होंगी, लेकिन आज भी सनी लियोन की कुछ तस्वीरें ऐसी हैं जो उनके चाहने वालों के लिए अनदेखी हैं. तो देखिए खूबसूरत और हॉट अदकारा की ये अनदेखी तस्वीरें!

1. सनी की ये तस्वीर उनके बचपन के दौर की है.

2. इस समय सनी की उम्र केवल 15 साल थी.

3. सनी लियोन ने बचपन से ही अपनी सुंदरता की ओर ध्यान देना शुरू कर दिया था.

4. भारतीय लिबास में भी सनी लियोन कम सुंदर नहीं दिखती!

5. ये तस्वीर साबित करती है कि खूबसूरत दिखने के लिए बेबी डॉल को मेकअप की ज़रूरत नहीं है.

6. सनी को जानवर बेहद पसंद हैं.

7. इस शानदार सेल्फ़ी में बेबी डॉल अपने पति के साथ हैं.

8. बॉलीवुड निर्देशक महेश भट्ट के साथ.

9. सनी का मूड भी कभी-कभी फनी हो जाता है.

10. ‘पानी पूरी’ का लुत्फ़ उठाना कोई इनसे सीखे.

Source: halfticketmtvindia