‘हर सक्सेसफुल आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है, लेकिन मैं ये कहना चाहती हूं कि एक कामयाब औरत के पीछे एक कामयाब आदमी का हाथ होता है’ डायलॉग के साथ सनी लियोन की एंट्री होती है ट्रेलर में। तभी दूसरे सीन में कहानी के हीरो की एंट्री होती है। फिल्म में मुख्य किरदार में सनी लियोन और रजनीश दुग्गल हैं। जबकि इस फिल्म में उनके साथ सनी के पति डेनियल भी नज़र आ रहे हैं।
जैसा की फिल्म के नाम में साफ़ है ‘बेईमान लव’। तो फिल्म भी कुछ ऐसे ही प्यार में मिले धोखे पर ही बनी है। बस फिल्म के प्लॉट को आपसी बहस से थोड़ा उपर उठा कर बिज़नेस के स्तर पर दिखाया गया है।
sunny leone tera beimaan love wide
फिल्म: बेईमान लव
स्टार कास्ट: रजनीश दुग्गल, सनी लियोन, डेनियल वेबर
निर्देशक: राजीव चौधरी
sunny leone tera beimaan love wide
YOU MAY LIKE