जानिए आर्मी, नेवी और एयर फ़ोर्स के Salute का स्टाइल
भारतीय सेना को दुनिया की सबसे अच्छी सेनाओं में से एक माना जाता है। फ़िर वो आर्मी हो, नेवी हो या फ़िर एयर फ़ोर्स। हम हर जगह बड़ी से बड़ी ताकत को हराने में पूरी तरह सक्षम हैं। लेकिन क्या आपने कभी अपनी तीनों सेना के Salutes पर गौर किया है। तीनों सेनाओं के Salute एक दूसरे से अलग हैं, और हमारी सेनाओं में एक सही Salute कैसा होता है, इसके बारे में थोड़ी सी आपको जानकारी देते हैं।
आर्मी Salute में हाथ की हथेली बिलकुल सामने रहती है और इस बात का ध्यान रखा जाता है कि बीच की उंगली भौं के समानांतर हो। Salute के वक़्त पूरा शरीर स्थिर होता है जो इस बात को प्रमाणित करता है कि Salute करने वाले ने कोई हथियार नहीं छिपा रखा है और वो पूरी ईमानदारी से अपने वतन की सुरक्षा के लिए तैयार है।
नेवी के Salute में हथेली ज़मीन की तरफ़ पूरी 90 डिग्री पर झुकी होती है। इसका कारण है जहाज़ पर लगातार काम करना, जिससे हथेलियां गंदी हो जाती हैं। इस Salute में अंगूठे के बाद वाली उंगली भौं के समानांतर होती है। आपको एक बात बताऊं, ये Salute मुझे काफ़ी पसंद है।
Add a Comment
You must be logged in to post a comment.
One Comment