बरसात का मौसम कितना सुहाना होता है, ये आप सभी मुझसे बेहतर जानते हैं। बरसात के मौसम का नजारा काफ़ी रोमांचक और मनभावन होता है। चारों तरफ हरियाली ही हरियाली दिखती है। ऐसा लगता है जैसे प्रकृति अभी-अभी श्रृंगार कर सज-संवर गई है।
अन्य पोस्ट लगातार हासिल करने के लिए फेसबुक पर ज्वॉइन करें.
आज हम आपको कुछ ऐसी ही बरसात के मौसम में खींचीं गई कुछ तस्वीरों की श्रृखंला दिखा रहे हैं, जिन्हें देखकर आपको लगेगा कि यह किसी पेंटर की पेंटिंग का कमाल है। लेकिन सच मानिये जनाब, यह कोई पेंटिंग नहीं, बल्कि जापान में बरसात के समय में ली गई कुछ बेहतरीन तस्वीरें हैं, जो आपको भी सोचने पर मजबूर कर देगी कि ये सच में पेंटिंग्स हैं, या फिर फ़ोटोग्राफ्स।
सच कहूं तो दोस्तों, इन फ़ोटोग्राप्स को देखकर सच में आप बरसात के मौसम का आनंद ले सकते हैं।
तो दोस्तों, अगर आप अभी भी बारिश का इंतज़ार कर रहे हैं और बारिश के उन बेहद खूबसूरत परिदृश्य को देखना चाहते हैं, तो फिलहाल इन तस्वीरों को देखकर ही अपने मन को बहला लीजिए। अगर अच्छी लगी हों ये तस्वीरें, तो इसे ज़रूर शेयर करें।
Source- boredpanda
some views of japans rainy season
अन्य पोस्ट लगातार हासिल करने के लिए फेसबुक पर ज्वॉइन करें.