भारत प्रेम ,एकता और विश्वास का देश परन्तु कुछ लोगो ने अपनी गाड़ी चलने के लिए ऐसे हथकंडे अपनाये की देश में लड़ाईयां होनी शुरू हो गयी और वो भी हिन्दू ,मुस्लिम के नाम पर | हम अक्सर देखते है की कश्मीर में कुछ लोगो की वजह से आये दिन दंगे होते रहते है ,हमारा कश्मीर आतंकवाद की समस्या से झुंझ रहा है ,आये दिन सेना और स्थानीय लोगों में टकराव होता रहता है ऐसे में कश्मीर से बहुत सी नकारात्मक बातें बाहर आती रहती हैं परन्तु ऐसे में कुछ ऐसे सकारात्मक बाते भी सामने आती है जिन्हें लोग नज़रअंदाज़ कार देते है | हमे ऐसी सकारात्मक बातो को सभी को बताना चाहिए और सब तरफ फैलाना चाहिए ताकि कश्मीर एक नया और सुन्दर रूप लेकर सामने आये |

आजकल सोशलमिडिया पर एक तस्वीर बहुत ही तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक मुसलमान फ़ौजी नमाज़ पढ़ रहा है और एक हिंदू फ़ौजी उसकी पहरेदारी कर रहा है | यह भारतीय एकता की मिसाल है और फौजी भाईयो का प्रेम परन्तु इसे एकता के मिसाल की तरह नही देखा जा रहा है कुछ लोगों का ये भी कहना है कि क्या एक ड्यूटी में तैनात सिपाही को काम छोड़ नमाज़ पढ़ना चाहिए, इससे साथी सिपाही की जान ख़तरे में पड़ने की आशंका है| दुनिया कुछ भी कहे लेकिन इन्होने बता दिया की एकता ही सब कुछ है |