कभी सहेली का भाई तो कभी सहेली का बॉयफ्रेंड, अवैध संबंधों की अजीबो-गरीब दास्तां
एक लड़की ने अपने जीवन की अजीबोगरीब समस्या शेयर की है। लड़की ने बताया कि उसने अपनी सहेली के ब्वायफ्रेंड के साथ संबंध बना लिए। लड़की ने आगे बताया कि अभी वह इस घटना के बारे में सोच ही रही थी कि एक दिन उसने नशे की हालत में सहेली के भाई के साथ भी संबंध बना लिए। आगे पढ़िए इस लड़की के जीवन की अजीबोगरीब दास्तां…
एक शाम मैं उसके घर गई
नाम छुपाते हुए लड़की ने बताया, ‘मैं 21 साल की एक लड़की हूं। एक लड़के से मेरी सालों से दोस्ती थी। हम दोनों एक दूसरे के काफी करीब थे। वो लड़का मेरा दोस्त होने के साथ-साथ मेरी सहेली का ब्वॉयफ्रेंड भी था। एक शाम मैं उसके घर गई थी जहां उसने मुझे बताया कि उसका मेरी सहेली के साथ ब्रेकअप हो गया है। वो काफी उदास था। मुझे उसकी यह हालत देखी नहीं गई और मैं वाइन की बोतल लेकर उसके पास गई और उसे पीने को कहा।’
उसने मेरे होंठों पर होंठ रख दिए
‘वाइन पीने के बाद हम दोनों ने खूब बातें की। इस दौरान मैंने उसे बताया कि मैं अपने पुराने ब्वॉयफ्रेंड के साथ संबंध बनाने के दौरान अच्छा महसूस नहीं करती थी। यह सुनकर उसने कहा कि शायद मेरे ब्वॉयफ्रेंड को सही तरीका नहीं पता होगा। यह सुनकर मैं हंसी और उसे सही तरीका बताने को कहा। इतना सुनते ही वो मेरे पास आया मेरे होंठो पर अपने होंठ रख दिए।’
कुछ ही देर में हम बिस्तर पर थे
‘वो सही कह रहा था। उसके किस करने, मेरे शरीर को छुने के तरीके में कुछ तो ऐसा था जो मैं उसके बांहों में समां गई। मैं उस पल को रोक सकती थी लेकिन मैंने रोका नहीं और फिर कुछ ही देर में हम दोनों बिस्तर पर थे।’
सहेली के भाई के साथ बनाया संबंध
‘सुबह उठने के बाद मुझे अपने किए पर पछतावा हो रहा था। मैं सोच रही थी कि मैं अपनी सहेली को क्या बताऊंगी लेकिन तभी दिन के बाद फिर एक ऐसा वाकया हुआ जिससे मैं अपनी सहेली से नजर मिलाने से डरने लगी। दरअसल इस बार मैंने उसके 19 साल के बाई के साथ संबंध बना लिए।’
उसके भाई से पब में मिली
‘मैं उसके भाई के साथ एक पब में मिली थी। हमने साथ में दारू पी थी और फिर नशे में हम दोनों एक दूसरे में खो गए। अब मुझे डर सता रहा है कि अगर मेरी सहेली को पता चला कि मैंने उसके ब्वॉयफ्रेंड के साथ-साथ उसके भाई से भी संबंध बनाए हैं तो वो मुझे कभी माफ नहीं करेगी। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि अब मैं अपनी गलती को कैसे सही करूं?’
Add a Comment
You must be logged in to post a comment.
One Comment