मुंबई से भी छोटे सिंगापुर से जुड़ी 20 बातें जानकर हैरान रह जाएंगे आप

जब भी घूमने की बात आती है तो सिंगापुर का नाम घूमने वाले देशों की लिस्ट में जरुर आता होगा. आज हम सिंगापुर के बारे में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिन्हें जानकर हैरान रह जाएंगे आप-

affiliate-marketing-fernweh singapore gajadunia.com
affiliate-marketing-fernweh singapore gajadunia.com

1. आधुनिक सिंगापुर की स्थापना सन्‌ 1819 में सर स्टेमफोर्ड रेफल्स ने की, जिन्हें ईस्ट इंडिया कंपनी के अधिकारी के रूप में दिल्ली स्थित तत्कालीन वॉयसराय द्वारा कंपनी का व्यापार बढ़ाने हेतु सिंगापुर भेजा गया था।

2. नेता जी सुभाषचंद्र बोष ने 5 जुलाई 1943 को सिंगापुर के टाउन हाल के सामने सुप्रीम कमाण्डर के रूप में सेना को सम्बोधित करते हुए “दिल्ली चलो” का नारा दिया था

3. आकार में यह मुम्बई से भी छोटा है

4. सिंगापुर में च्यूंगम आप नहीं खरीद सकते. सरकार ने इस पर रोक लगा दी है हालांकि इसके विरोध में देशभर में लोगों ने विरोध-प्रदर्शन भी किए थे लेकिन इससे वहां की सत्ता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा.

5. सिंगापुर में साफ-सफाई को लेकर खास सतर्कता बरती जाती है, आप सड़क किनारे कहीं पर भी पेशाब नहीं कर सकते हैं.

urlaubsguru.de_marina_bay_sands_singapur gajabdunia.com
urlaubsguru.de_marina_bay_sands_singapur gajabdunia.com

6. यहां पर आप किसी दीवार पर न तो पोस्टर चिपका सकते हैं और न ही कुछ पेंटिंग बना सकते हैं. ऐसा करने पर आपको तुरंत सजा सुनाई जा सकती है.

7. यहां ओरल सेक्स पर भी बैन था लेकिन इसे 2007 में हटा लिया गया.

8. दी नाईट सफारी नाम का दुनिया का पहला रात में खुला रहने वाला चिड़ियाघर भी यहां पर ही है.

9. यहां 63 छोटे-छोटे द्वीपों का भी समावेश है. यहाँ के ज्यादातर द्वीपों पर कोई भी नहीं रहता है.

10. इस देश का का राष्ट्रगान उनके 1000$ के नोट पर एकदम छोटे अक्षरों में लिखा गया है, हुई ना ये कमाल की बात.

image singapore gajabdunia.com
image singapore gajabdunia.com

11. 21 सितम्बर 1965 को सिंगापुर, यूनाइटेड नेशन का 117 वां सदस्य बना.

12. सिंगापुर का राष्ट्रिय फुल वांडा मिस जोकोम है, जिसकी खोज सर्वप्रथम 1893 में एग्नेस जोकोम नाम के एक अर्मेनियन ने की थी.

13. दुनिया में इसको छोड़कर एक और सिंगापुर भी है. मिशिगन के प्रसिद्ध भुतिया शहर का नाम भी सिंगापूर ही है.

14. सिंगापुर के मुख्य द्वीप के पुलाऊ उबिं द्वीप पर दुनिया की सबसे बड़ी उड़ती हुई लोमड़ी पायी गयी, जिसके पंखो का फैलाव 1.5 मीटर है.

15.यहां की कोई भी ईमारत 280 मीटर से ऊँची नही हो सकती. वर्तमान में इतनी ऊँचाई वाली यहाँ पर तीन इमारते है : OUB सेंटर, UOB प्लाजा और रिपब्लिक प्लाजा.

pic gajabdunia.com
pic gajabdunia.com

16. मई 2002 में लाइन डांसिंग में सर्वाधिक सहभागी होने वाले लोगो का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी सिंगापुर के ही नाम है, उस समय इसमें 11,967 डांसर्स ने भाग लिया था.

17. यह सर्वाधिक मौत की सजाए सुनाये जाने वाले देशों में से एक है, यहां ज्यादातर मौत की सजाएं ड्रग डीलर्स से जुड़ी हुई होती हैं.

18. 10 में से 9 सिंगापुरी लोग सार्वजानिक घरो में रहते हैं.

19. दुनिया का सर्वाधिक उष्णकटिबंधीय आर्किड गार्डन यहांबोटेनिक गार्डन में ही पाया जाता है.

20. सिंगापुर का रहने वाला इंसान ब्रिटिश इलेक्शन में वोट डाल सकता है.