आज बहुत सी ऐसी वैज्ञानिक खोजे हो चुकी है जो यह सिद्ध कर चुकी है की भगवान ,ईश्वर और परमात्मा सच में उपस्थित और उनके कारण ही ये दुनिया चल रही है ऐसे ही हाल ही में एक पेड़ काटने पर उसमे से शिवलिंग निकला यह एक बहुत ही आश्चर्य में डाल देने वाली बात है की आखिर पेड़ के अन्दर शिवलिंग कहा से आया आईये जानते है इसके बारे में ……

महाकाल की नगरी उज्जैन के जयसिंहपुरा में अखण्ड महाकाल कॉलोनी में एक 100 साल पुराने इमली के पेड़ को काटने पर चमत्कार हो गया, पेड़ को काटने पर शिवलिंग निकला। दरअसल, इस कॉलोनी में एक 100 साल पुराना इमली का पेड़ था जिसकी जड़ें अब कमज़ोर हो गईं थी और ये पेड़ अब गिरने वाला था इसलिए स्थानीय लोगों ने इस पेड़ को काटने का फैसला किया।

इस 100 साल पुराने इमली के पेड़ को काटने पर भगवान शिव का प्रतीक शिवलिंग निकला। इस चमत्कार को देख वहां उपस्थित सभी लोग नतमस्तक हो गए और पेड़ को काटने का काम रोक दिया गया। पेड़ के अंदर स्थित ये शिवलिंग काले रंग का है।इस चमत्कार की खबर पूरे शहर में फैल गई और देखते ही देखते यहां शिवलिंग का दर्शन करने वाले लोगों का हुजूम लग गया। अब यहां आने वाले लोग पूजा-पाठ भी करने लगे हैं। अब वो दिन दूर नहीं है जब ये जगह कोई प्रसिद्ध तीर्थस्थल बन जाए।

इससे पहले भी कई जगहों पर भगवान की मूर्तियां स्वयं अवतरित हो चुकी हैं। दिल्ली के प्रसिद्ध मंदिर हनुमान मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति और दुर्गा मां के मंदिर झंडेवालान मंदिर में भी मां दुर्गा की मूर्ति स्वयं अवतरित हुई थी।