अगर आप भी कर रहे हो यह काम तो जिंदगी में आगे कभी नही कर पाओगे सेक्स ,कभी नही होगी आपकी बीवी आपसे संतुष्ट
प्रत्येक व्यक्ति चाहता है की वह अपने पार्टनर को संतुष्ट करे लेकिन ऐसा हो पाना संभव नही है क्युकी बचपन से पड़ी गलत आदतों के कारण शरीर में कई शारीरिक विकार आ जाते है | इन शारीरिक विकारो के कारण व्यक्ति मानसिक रूप से तो परेशां रहता ही है बल्कि वह अपनी सेक्स लाईफ में भी अपने पार्टनर को कभी संतुष्ट नही कर पाता है इसलिए आज हम आपके लिए लाये है ऐसे कुछ काम जिनको अगर आप नही करेंगे तो आप भी कर पाएंगे अपने पार्टनर को पूरी तरह से संतुष्ट |

1.यदि आप हस्तमैथुन करने के आदि है तो इसे तुरंत बंद कर दीजियेगा ये आपकी सेक्स लाईफ के लिए सबसे ख़राब चीज है |
2.सबसे पहले तो अपने भोजन में सुधार करे | इसमें आप अपने भोजन में सही खान पान का प्रयोग करे और एक संतुलित भोजन करे |

3.किसी भी हाल में वियाग्रा जैसी किसी भी पावर बढाने वाली दवाई का प्रयोग ना करे इसके बहुत ख़राब परिणाम आपको कुछ दिनों बाद दिखेंगे |
4.यदि आप आलसी प्रवृति के इंसान है तो इसे आज ही छोड़ दीजिये क्युकी याह आपकी सेक्स लाईफ में बाधा उत्पन्न करेगा |

5.बार बार सेक्स कई बारे में नही सोचे क्युकी इससे आपकी सेक्स लाईफ पर भरी इफेक्ट पड़ने वाला है |