नीतीश कुमार ने महागठबंधन तोड़कर छठीं बार बिहार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और विधान सभा में बहुमत भी साबित कर दिया. ऐसे में जनता दल यूनाईटेड (JDU) के सहसंस्थापक और वरिष्ठ नेता शरद यादव का क्या रुख है, इसे लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं. फिलहाल शरद यादव कुछ भी कहने की बजाए शांत हैं. जबकि राजद सुप्रीमो लालू यादव ने एक टीवी चैनल से ये दावा किया है कि शरद यादव आरजेडी के साथ हैं.
क्या RJD के साथ हैं शरद?
नीतीश कुमार का बीजेपी से हाथ मिलाकर महागठबंधन तोड़ने के फैसले पर अब तक शरद यादव ने कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है. कहा जा रहा है कि शरद यादव नीतीश के इस फैसले से खुश नहीं हैं. वहीं एक टीवी चैनल को दिए एक साक्षात्कार में लालू यादव ने कहा, ‘शरद यादव ने मुझसे बात की है. वे हमारे संपर्क में हैं और कहा है कि वे RJD के पक्ष में हैं.
जब हुई 18 विपक्षी दलों की बैठक
बता दें कि हाल ही में 18 विपक्षी दलों की हुई बैठक में नीतीश की जगह हिस्सा लेने वाले शरद यादव ने आश्वस्त किया था कि उनकी पार्टी जेडीयू, बीजेपी और पीएम मोदी के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी.