रोंगटे खड़े कर देगी राधिका आप्टे की ये फ़िल्म! देखिए

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी और राधिका आप्टे को लेकर शिरीष कुंदर ने एक शॉर्ट फ़िल्म ‘कृति’ यूट्यूब पर रिलीज़ की है। लगभग 18 मिनट की यह फ़िल्म साइको-थ्रिलर बेस्ड कहानी है। जिसे देखते वक्त आपकी नज़रे थम जाएंगी। फिल्म में जो कुछ उनके साथ घट रहा होता है, वह आपके सामने थ्रिल पैदा करने के लिए काफ़ी है। देखिए।