बॉलीवुड की ‘क्वीन’ बनने के लिए कंगना रनौत को बहुत महंगी कीमत चुकानी पड़ी है. उनका कई बार शारीरिक शोषण हुआ. उन्हें तरह तरह की यातनाएं दी गयी. वो भी तब जबकि वह सिर्फ 17 साल की थीं. इस बात का खुलासा खुद कंगना रनौत ने किया है.
एक किताब की लांचिग के मौके पर कंगना ने बॉलीवुड में अपने शुरूआती स्ट्रगल को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए. ‘क्वीन’ और ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाली कंगना रनौत के मुताबिक, उस समय वे बॉलीवुड में नई-नई आई थीं. कंगना ने बताया ‘एक शख्स, जो निश्चित रूप से मेरे पिता की उम्र का रहा होगा, उसने मुझ पर ज़ोर से वार किया. इससे मैं सिर के बल फर्श पर जा गिरी. खून बहना शुरू हो गया.. इसके बाद मैंने अपनी सेंडल उठाई और उसके सिर पर जोर से मारा और उसका खून बहना शुरू हो गया.’
————
यह भी पढ़े : इस अभिनेता ने पैसों के लिए आंटी के साथ कर लिया सेक्स…देखे पूरा वीडियो
————
source: oneindia
————
यह भी पढ़े : इस अभिनेता ने पैसों के लिए आंटी के साथ कर लिया सेक्स…देखे पूरा वीडियो
————
उन्होंने बताया, ‘मेरे लिए वो बहुत मुश्किल और खराब समय था. वो मेरे करियर का शुरुआती दौर था, जब मेरा शारीरिक शोषण हुआ. यहां मैं इस घटना की डिटेल में नहीं जाना चाहूंगी.’
source: oneindia