एक अच्छी सेल्फ़ी लेने के चक्कर में लोग क्या-क्या नहीं करते. कभी अजीब-अजीब से मुंह बना लेते हैं तो कभी किसी अजीब से बैकग्राउंड का सहारा लेते हैं. पर आज जो सेल्फ़ीज़ हम आपको दिखा रहे हैं, उन्हें लेने वाले लोग अजीब मुंह बना कर सेल्फ़ी लेने वालों से भी चार कदम आगे हैं.
1. इतनी जल्दी क्या है, थोड़ा आराम कर लेती!
2. बेटा क्या मिलता है ये सब करके?
3. साइकिलिंग सेहत के लिए अच्छी बात है, पर साइकिलिंग करते वक़्त सेल्फ़ी लेना…
4. ऊपर नहीं नीचे देखो…
5. अबे खुद की वॉट लगानी है तो लगवा, पर इनकी क्यों…
6. इसे कहते है हिप-हॉप, हिप-हॉप.
7. पाजी कभी मुस्कुरा भी लिया करो.
8. आज फिर उड़ने की तमन्ना है.
9. इसके तो पिछवाड़े में आग लगी है.
10. पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा, पर ऐसे करेगा ये नहीं सोचा था.