अगर आप भी है शारीरिक कमजोरी से परेशान तो इन तरीको से खाईये इलायची ,फिर देखिये इसका कमाल

आजकल की लाइफस्टाइल ऐसी है की हर किसी को यौन समस्या ने जकड़ा हुआ है | अधिकतर हम बहुत से नुस्खे से काम में लेते है मगर उतना फायदा नही होता ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आये है आपके घर में ही आराम से मिल जाने वाली इलायची ,जो की आ सकती है आपके बहुत काम | इलायची यौन शक्ति बढ़ाने के अलावा भी बहुत काम करती है आईये जानते है इसके बारे में …….

इलायची के फायदे ,गज़ब दुनिया

इलायची के फायदे –
भारतीय मसाले में कीमती और मसालों की महारानी मानी जाने वाली इलायची के इस्तेमाल से यौन शक्ति को बढ़ाया जा सकता है। इलायची का सेवन आमतौर पर सांस और मुंह को साफ रखने के लिए अथवा मसाले के रूप में किया जाता है। यह दो प्रकार की होती है, हरी या छोटी इलायची व बड़ी इलायची।

इलायची के फायदे ,गज़ब दुनिया
इलायची के फायदे ,गज़ब दुनिया

इलायची को वाजीकरण नुस्खे के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है। इलायची एक ऐसे टॉनिक के रूप में भी काम करती है जिससे कामोत्तेजना में वृद्धी होती है। यह शरीर को ताकत प्रदान करने के साथ-साथ असमय स्खलन यानि की शिग्रपतन व नपुंसकता की समस्या से भी मुक्त कराने में सहायक होती है। इसका सेवन करने के लिये दूध में इलायची डालकर अच्छे से उबालें । ठीक से उबल जाने के बाद इसमे थोड़ा शहद मिलाएं और नियमित रूप से रात को सोते समय इसका सेवन करते रहे । इसके नियमित सेवन से यौन क्षमता बढती है और दामपत्य जीवन सुखमय बनता है।

इलायची के फायदे ,गज़ब दुनिया

अन्य कई फायदे –
इसके अलावा मुंह में छाले की समस्या को दूर करने के लिये बड़ी इलायची को छोटी छोटी पीसकर उसमें पिसी हुई मिश्री मिलाकर जीभ पर रखने से छाले दूर होते हैं। लेकिन रात के समय इलायची न खायें, इससे खट्टी उकारें आने की शिकायद हो सकती है। साथ ही महिलाओं को इसका अधिक सेवन नहीं करना चाहिये, क्योंकि इसके अधिक सेवन से महिलाओं में गर्भपात होने की भी संभावना होती है।