एक लौंग रोज खाइये, फिर इसका कमाल देखिये, बस खाने का सही तरीका समझ लीजिये
मसाले के रूप में प्रयोग होने वाला लौंग आपके लिए कितना फायदेमंद हो सकता है इसके बारे में अपने कभी सोचा नही होगा | हम भले रोज इसको सब्जी में खाते है मगर इसके और भी बहुत से उपयोग है जो हम दैनिक कार्यो के लिए कर सकते है | आज हम आपको लौंग के अन्य उपयोग भी बतायेंगे जिससे आपके कई रोग भी समाप्त होंगे ….

1. एक सर्वे के अनुसार अगर रोज लौंग खाने से कामोत्तेजना में बहुत इजाफा होता है |
2. लौंग को मुंह में रख कर चूसने से मुंह और श्वास की बदबू समाप्त हो जाती है|
3. लौंग के तेल की कुछ बुंदे किसी स्वच्छ कपडे के टुकड़े पर टपकाकर, उस कपडे को बार-बार सूंघने से जुकाम की समस्या ठीक हो जाता है साथ ही नाक भी बंद नहीं होती है, और नाक अगर बंद हो तो खुल जाती है |
4. लौंग को पानी के साथ पीसकर 100 ग्राम पानी में मिलाकर, छानकर मिश्री मिलाकर पीने से ह्रदय की जलन कम होती है। पेट में जलन होना भी बंद हो जाती है |
5. वात विकार व जोड़ों के दर्द में लौंग का तेल मलने से पीड़ा समाप्त होती है |

6. लौंग को पानी के साथ पीसकर हलके गर्म पानी में मिलाकर पीने से जी मचलना बंद हो जाता है और ज्यादा प्यास लगना भी बंद होती है|
7. लौंग के तेल की एक दो बुंदे बताशे पर डालकर खाने से हैजे की समस्या समाप्त हो जाती है |
8. लौग को बकरी के दूध में घीसकर, नेत्रों में काजल की तरह लगाने से रतोंधी रोग में बहुत लाभ होता है|

9. लौंग को मुंह में रख कर उसका रस चूसते रहने से खांसी समाप्त होती है| जब तक मुंह में लोंग रहती है तब तक खांसी बंद ही रहती है|
10. एक रत्ती लौग को पीसकर, मिश्री की चाशनी में मिलाकर चाटने से गर्भवती महिलाओं की उल्टियां बंद हो जाती है|
Add a Comment
You must be logged in to post a comment.
One Comment