इंटरनेट एक अजीब जगह है, जहां लोग अपने और दूसरों से जुड़ी कई तरह की जानकारियां शेयर करते हैं. इन जानकारियों पर विश्वास करना कहां तक सही है, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. क्योंकि कुछ लोग अपनी बात को इस तरह से प्रस्तुत करते हैं कि वो हमें सच्चाई के नज़दीक लगती है, जिससे कई बार उनकी प्रमाणिकता पर सवाल उठते हैं.
हाल ही में Quora पर सत्यकांत राम ने ऐसा चार्ट शेयर किया है जिससे देख कर यही लगता है कि अभिनेता संजय दत्त, राहुल और प्रियंका गांधी के अंकल हैं!
Image source : scoopwhoop
लगा न ज़ोर का झटका? यहां देखिए ये पोस्ट कैसे अपनी बात साबित करने का तर्क दे रही है:
“राहुल गांधी के ‘पर दादा मोतीलाल नेहरू’ का कहना था कि उनके और इलाहाबाद की मशहूर वेश्या ‘दलिपाबाई’ के प्रेम-संबंध से एक बच्ची थी, जिसका नाम जद्दनबाई था. जद्दनबाई बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री नरगिस दत्त की मां हैं. इस हिसाब से संजय दत्त, राहुल और प्रियंका गांधी के अंकल हुए”.
अगर आपको ऊपर लिखी बात समझने में मुश्किल हो रही है तो इस ‘फैमली-ट्री’ को देखिए:
Source: Quora