नेता जनता को देशभक्ति का पाठ अपने भाषणों में खूब पढ़ाते हैं, लेकिन ऐसे भी नेता हैं जिन्हें राष्ट्रगान तक नहीं आता। वहीं, ‘जन-गण-मन अधिनायक जय हे’ के रचयिता कौन हैं और वंदे मातरम् क्या है, इसके बारे में भी जानकारी नहीं है। पढ़िए जब विधायक से पूछा गया राष्ट्रगान के बारे में…
-रामगोपाल रावत यूपी के जैदपुर विधानसभा क्षेत्र से सपा के विधायक हैं।
-रामगोपाल रावत यूपी के जैदपुर विधानसभा क्षेत्र से सपा के विधायक हैं।
-स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मीडियाकर्मी रविवार को उनसे बाइट लेने पहुंचे थे। कि इस दिन देशवासियों को आप क्या संदेश देना चाहते हैं।
-इस दौरान जब उनसे राष्ट्रगान गाकर सुनाने को कहा गया तो वो गाने से कतराने लगे।
-फिर गाना शुरू तो सही से गा नहीं पाए।
महात्मा गांधी को बताया ‘जन-गण-मन अधिनायक जय हे’ के रचयिता
-मीडियाकर्मियों ने जब उनसे पूछा कि ‘जन-गण-मन अधिनायक जय हे’ के रचयिता कौन हैं?
-इस पर उन्होंने जवाब दिया कि ‘जन-गण-मन अधिनायक जय हे’ के रचयिता महात्मा गांधी हैं।
-वहीं जब वंदे मातरम् के बारे में पूछा गया तो वहां से खिसक गए।
-बताते चलें कि विधायक रामगोपाल रावत साल 2012 से सपा से विधायक हैं।
-इसके पहले वे जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं।
-रामगोपाल रावत 12वीं पास हैं।
Read Full story : bhaskar
YOU MAY LIKE