रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 50 रुपए के नए नोट को जारी करने का ऐलान कर दिया है। आरबीआई ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा करते हुए 50 रुपए के नए नोटों का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया है। आरबीआई द्वारा जारी किए गए नए नोट पुराने 50 रुपए के नोट से काफी अलग है।
नए नोटों की घोषणा से पहले ही सोशल मीडिया पर 50 रुपए के नोटों की तस्वीर वायरल हो गई थी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि बहुत ही जल्द 50 रुपए के नए नोट जारी कर दिए जाएंगे, लेकिन ये भी साफ किया गया है कि पुराने 50 रुपए के नोट चलन में जारी रहेंगे।
अब आपको बताते हैं कि पुराने 50 रुपए के नोट की तुलना में नया नोट कितना अलग है…. आरबीआई द्वारा जारी किए गए नए नोट की तस्वीर में ये नोट पुराने नोट से काफी अलग दिख रहा है। 50 रुपए का नया नोट हल्के फिरोजी रंग हैं 50 रुपए के नए नोट में एक ओर महात्मा गांधी की तस्वीर छपी है, जिसके नीचे आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर हैं। नए नोट के पीछे का हिस्सा पुराने नोट के अलग किया गया है।
नोट के पीछले हिस्से में रथ के साथ हम्पी की तस्वीर छपी है, जो देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है। नए नोट की प्रिंटिंग और डिजाइन 500 और 2000 के नोट की तरह है। आरबीआई ने साफ किया है कि पुराने सीरीज के नोट चलन में बने रहेंगे।