आपने पुलिस वालों के कई ऐसे वीडियो और फोटोज़ देखे होंगे, जिनमें वो किसी से रिश्वत या मनमानी करते हुए नज़र आते हैं। पर भारी बारिश में भी अपने फ़र्ज़ के लिए समर्पित राकेश कुमार जैसे व्यक्तियों की ही वजह से लोग अपने घरों में आराम से रह पाते हैं।
बीते दिनों पहले गुड़गांव का हाल तो आपको याद है न? जब बारिश ने इस स्मार्ट सिटी की पोल खोल कर रख दी थी और सारा देश मिल कर यहां के सिस्टम की खिल्ली उड़ा रहा था। ऐसे समय में जब लोग अपने टेलीविज़न सेट्स पर बैठ कर या हाथों में अख़बार लिए सिस्टम और सरकार को गालियां देने में लगे हुए थे, हरियाणा पुलिस का एक सिपाही सोनीपत में गीले कपड़े और बगैर जूतों के ट्रैफिक को नियंत्रित करने में लगा हुआ था।
सोनीपत से गुजर रहे एक शख्स राहुल शर्मा ने जब उन्हें इस हालत में देखा तो उससे बात की। सिपाही ने अपना नाम राकेश कुमार बताया। जब उनसे इस हालत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा
सर, कल भी ड्यूटी पर आना है। जूते गीले हो गए तो कल क्या पहनूंगा? मेरे पास एक ही बूट है।
source : facebook
YOU MAY LIKE