दुनिया भर में मशहूर ये किले, है राजस्थान की शान
हमारे देश को ऐतिहासिक इमारतों के लिए भी जाना जाता है। लोग यहां पर राजा महाराजाओं के जमाने के किले और महल देखे के लिए दूर-दूर से आते हैं। जिनती भव्यता और खूबसूरती लोगों को हैरान कर देती है। राजस्थान देश की शान है। यहां पर बहुत से महल ऐसे हैं जो अपनी खूबी के लिए आज भी जाने जाते हैं।
1. चित्तौड़गढ़ किला,चित्तौड़गढ़

यह किला बहुत शानदार और खूबसूरत है। इस किले तक पहुंचने के लिए चढाई चढ़नी पड़ती है। इस महल का 1 मील तक का घुमावदार रास्ता महल को और भी खूबसूरत बना देता है।
2. आमेर फोर्ट

जयपुर का आमेर फोर्ट राजा मानसिंह,मिर्जा राजा,जय सिंह और सवाई प्रताप ने बनवाया था। यह महल बहुत बड़ा है। इसे पिंक सीटी के नाम से भी जाना जाता है।
3. जैसलमेर किला

इस किले को ‘सोनार किला’ या ‘स्वर्ण किले’ भी कहते हैं। सूर्यास्त के समय यह महल सोने की तरह चमकता है।
4. तारागढ़ किला , अजमेर

राजस्थान के अजमेर में बना यह किला पर्यटकों का मुख्य आकर्षण है। इसे स्टार फोर्ट के नाम से भी जाना जाता है। इसकी खास बात यह है कि इस किले में पानी के तीन तलाब हैं जो कभी नहीं सूखते। इनको देखने के लिए लोगों भारी तादाद में यहां पहुंचते हैं।
Add a Comment
You must be logged in to post a comment.
One Comment