
राजा रवि वर्मा ने भारत में चित्रकला की विधा को एक नया आयाम दिया। उन्होंने अधिकतर पेन्टिंग्स हिन्दू धर्मग्रन्थों और महाकाव्यों पर बनाए। उनकी पेन्टिंग्स में हिन्दू मिथकों का बहुत ही प्रभावशाली इस्तेमाल दिखता है।
राजा रवि वर्मा ने मदुरै के चित्रकार अलाग्री नायडू तथा विदेशी चित्रकार थियोडोर जेंसन से चित्रकला की बारीकियों को सीखा। यही वजह है कि उनकी कला में यूरोपीय शैली की झलक भी मिलती है। यहां हम राजा रवि वर्मा के उन पेन्टिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अनमोल हैं।
YOU MAY LIKE