तैयार हो जाइए राधे मां का फिर से बुलावा आया है
अपनी अजीबो-गरीब हरकतों से सुर्ख़ियों में आई राधे मां का विवादों से गहरा नाता रहा है. अभी हाल ही में राधे मां का एक और रूप उनके भक्तों के सामने आया है, जिसमें इस बार राधे मां किसी पार्क में हिंदी गानों पर डांस करती हुई या किसी की गोद में बैठ कर आशीर्वाद देती हुई नज़र नहीं आ रही है बल्कि इस बार Casino में डांस करती हुई नज़र आ रही है.