अब, जबकि बाबा रामदेव की पतंजलि योगपीठ के नूडल्स मार्केट में आ चुके हैं, समय है उनके कुछ और संभावित प्रॉडक्ट्स पर विचार करने का। टीवीएफ क्यूटियापा ने बहुत रचनात्मक तरीके से यह विचार करने का जिम्मा उठाया और 6 प्रॉ़डक्ट्स का विचार सामने रखा।
आप भी देखिए…
1. अरे हां, यह है ‘उत्थान बूटी’। यहां किस किस्म के उत्थान की बात हो रही है, यह तो आप समझते ही होंगे

source : TVF Qtiyapa
1. अरे हां, यह है ‘उत्थान बूटी’। यहां किस किस्म के उत्थान की बात हो रही है, यह तो आप समझते ही होंगे

2. इस सिगरेट से कैंसर नहीं होता।
3. बेस्ट सेलर है, यह भी लिख दिया होता 😛
4. यह आया काम का यंत्र 🙂 ट्यूब को ध्यान से देखिए, इसके सह-प्रचारक अनिल कपूर हैं 😛
5. कलर बस एक ही उपलब्ध है।
6. बाकी सब तो ठीक है, लेकिन उसके रिव्यूज इतने खराब क्यों है भाई?
source : TVF Qtiyapa